सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच प्रखंड मुख्यालय में हरित खाद योजना अंतर्गत मूंग बीज वितरण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. वितरण बीएओ राम कुमार मिश्र की देख-रेख में आरंभ हुआ. प्रभारी बीएओ श्री मिश्र ने बताया कि कृषि सेवा केंद्र तथा मेसर्स शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स सरायगढ़ के माध्यम से कुल 65 क्विंटल मूंग बीज का 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जा रहा है. 20 प्रतिशत कल्चर नि: शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हरी खाद की खेती को बढ़ावा देकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है. 812 एकड़ में मूंग बीज की खेती का लक्ष्य निर्धारित है. वितरण में कृषि समन्वयक सतीश कुमार राय, चंद्रमोहन कुमार, अरविंद कुमार, चंदन कुमार सिंह, ललित नारायण, श्याम सुंदर भारती सहित अन्य किसान मौजूद थे.