17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल में पुरु षोत्तमपुर व सरडीहा हुआ वॉलीबॉल में पुरु षोत्तमपुर व सरडीहा विजयी

फोटो-7कैप्सन- मैच का दृश्यप्रतिनिधि, सुपौल मेला महोत्सव के तहत सोमवार को स्थानीय आरएसएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें पुरुषोत्तमपुर व सरडीहा ने जीत दर्ज की. दिन का पहला मैच जगतपुर व पुरुषोत्तमपुर के बीच खेला गया. जिसमें पुरुषोत्तमपुर ने दो -शून्य से जीत दर्ज किया. पहले सेट में उसने 23-25 […]

फोटो-7कैप्सन- मैच का दृश्यप्रतिनिधि, सुपौल मेला महोत्सव के तहत सोमवार को स्थानीय आरएसएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें पुरुषोत्तमपुर व सरडीहा ने जीत दर्ज की. दिन का पहला मैच जगतपुर व पुरुषोत्तमपुर के बीच खेला गया. जिसमें पुरुषोत्तमपुर ने दो -शून्य से जीत दर्ज किया. पहले सेट में उसने 23-25 व दूसरे सेट में 20-25 की बढ़त बना कर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं दूसरे मुकाबले में राम जानकी वॉलीबॉल क्लब सरडीहा ने मां दुर्गा वॉलीबॉल क्लब काली मुंगरार किसनपुर को दो-एक से पराजित कर दिया. पहले सेट में 17-25 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सरडीहा ने दूसरे सेट में 15-25 व 22-25 से बढ़त बनायी तथा जीत दर्ज की. मैच के रेफरी अभय शंकर झा व संजय कुमार सिंह, स्कोरर काली चरण बप्पी व प्रवीण कुमार झा, उद्घोषक मो बदीउज्जमा व लाइंस मेन मो शमीम व नीरज कुमार सिंह थे. इस मौके पर मेला समिति युगल किशोर अग्रवाल, खेल संयोजक जगदीश प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, मो अब्दुल करीम, मो फरीद अंसारी, रीना बाला समदार, प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र, मनोज कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें