19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को समाहरणालय द्वार पर एक्टू देगा धरना

प्रतिनिधि,सुपौलजिला मुख्यालय स्थित एक्टू कार्यालय में सोमवार को बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन संबद्ध एक्टू व बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन संबद्ध सीटू की जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने की. बैठक में मजदूरों की समस्या पर चर्चा हुई. साथ ही 10 सूत्री मांगों के समर्थन में 12 […]

प्रतिनिधि,सुपौलजिला मुख्यालय स्थित एक्टू कार्यालय में सोमवार को बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन संबद्ध एक्टू व बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन संबद्ध सीटू की जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने की. बैठक में मजदूरों की समस्या पर चर्चा हुई. साथ ही 10 सूत्री मांगों के समर्थन में 12 फरवरी को समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला सचिव अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि मजदूरों व कामगारों का विभिन्न स्तर पर शोषण जारी है. जिसका विरोध एकजुट होकर ही किया जा सकता है. 10 सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि निर्मली व मरौना के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अकर्मण्य हैं, जिन्हें बरखास्त किया जाना चाहिए. वहीं सुपौल के श्रम अधीक्षक मजदूरों की अनुदान राशि देने में मनमानी करते हैं. वक्ताओं ने श्रम अधीक्षक की पूर्णकालिक बहाली, श्रम अधीक्षक कार्यालय का सुचारु रूप से संचालन, जिला मुख्यालय में लोहिया चौक पर मजदूरों के आश्रय स्थल के निर्माण की मांग की. वक्ताओं ने खेमस के त्रिवेणीगंज प्रखंड सचिव सीताराम यादव पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की. जिला सचिव संजय सादा ने कहा कि निर्माण मजदूरों को गृह निर्माण के लिए एक लाख रुपये की अनुदान राशि व न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये मासिक करने आदि की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर गुनेश्वर मंडल, मुन्ना लाल मंडल, सुनील कुमार सुमन, पवन कुमार यादव, हकरू सादा, शंभु यादव, रमेश सादा, लखन यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें