छातापुर : जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत आगामी 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव शृंखला की सफलता के लिए जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग के द्वारा शनिवार को छातापुर संकुल अन्तर्गत सभी मध्य विद्यालयों के अलावे निजी विद्यालयों के छात्रों की प्रभात फेरी निकाली गई. तत्पश्चात मध्य विद्यालय छातापुर परिसर में चित्रांकन, मैंहदी व निबंध लेखन सहित विविध प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.
Advertisement
जल जीवन हरियाली के तहत आयोजित मानव शृंखला की सफलता को ले निकली प्रभात फेरी
छातापुर : जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत आगामी 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव शृंखला की सफलता के लिए जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. शिक्षा विभाग के द्वारा शनिवार को छातापुर संकुल अन्तर्गत सभी मध्य विद्यालयों के अलावे निजी विद्यालयों के छात्रों की प्रभात फेरी निकाली गई. तत्पश्चात […]
छातापुर एवं लालगंज तिलाठी संकुल के समन्वयक डाॅ श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ रामनारायण मेहता, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, युवा समाजसेवी गुंजन कुमार भगत व समन्वयक डाॅ श्री शर्मा ने फीता काटकर किया.
प्रभातफेरी एवं कार्यक्रम में न्यू स्टार स्कूल, एस डी बोर्डिंग स्कूल तथा मां शारदे कोचिंग सेंटर परिवार भी शामिल थे. जिसमें सभी प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक व सैकड़ों छात्र शामिल हुए. मध्य विद्यालय छातापुर परिसर से निकाली गई प्रभातफेरी मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर चौक से लेकर हाईस्कूल चौक तक गई.
इस दौरान हाथों में तख्ती लिए छात्रों ने नारे लगाये और लोगों को जागरूक किया. जिसके बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पर थानाध्यक्ष, बीईओ एवं अन्य वक्ताओं ने जल जीवन हरियाली के अलावे नशा मुक्ति अभियान, दहेज प्रथा व बाल विवाह पर रोक, सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया. साथ ही मानव श्रृंखला में बढ चढ़कर हिस्सा लेने और उसे सफल बनाने का अनुरोध किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा समाजसेवी श्री भगत की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, अबूजर गफ्फारी, गौतम मनोहर, महेश कुसियैत, पियूष कुमार पिंकु, जयकुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, अशोक यादव, अखिलेश कुमार, रामवृक्ष बेनीपुरी, राधेश्याम गुप्ता, टेकलाल साह, मुर्शीद आलम, रामकुमार, प्रवीण कुमार, शिवनारायण साह, विलास थापा, गुड्डू वहरखेर, कुमारी निर्मला, कुशुमकला कुमारी, गीता कुमारी, अमित कुमार ठाकुर, अर्चना भारती, अनुपमा कुमारी, श्वेता भारती, रश्मि कुमारी, विभा कुमारी, मंटू भगत, सुभाष कुमार यादव, संजीव मुखिया, अमोद यादव, रमण भगत, शशि साह, सुभाष मुखिया आदि थे.
मानव शृंखला की सफलता को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन
सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका सह 100 वूमन ऐचीवर ऑफ इंडिया बबीता कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा 19 जनवरी 2020 को राज्यव्यापी मानव शृंखला को सफल बनाने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई.
जागरूकता रैली विद्यालय से एनएच 327 होते हुए प्रखंड मुख्यालय एवं एनएच 57 तक भ्रमण किया. इस दौरान शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया.
जल जीवन हरियाली होगी, जीवन में खुशहाली होगी, शृंखला बनाने की तैयारी होगी 19 जनवरी को सबकी भागीदारी होगी, दो पेड़ लगाओ, धरती बचाओ 19 जनवरी 2020 को मानव शृंखला बनाओ, माता आए, बहने आए, भैया आए, भाभी आए, बच्चे आए, बुड्ढे आए सब मिलकर मानव शृंखला बनाए आदि संदेश दिया गया. 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव शृंखला जो बाल विवाह दहेज प्रथा एवं नशा मुक्ति के खिलाफ एवं जल जीवन हरियाली के पक्ष में हाथ से हाथ जोड़कर मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की.
इस मौके पर विद्यालय प्रधान रविंद्र राम, शिक्षिका चंद्रा देवी, कस्तूरबा वार्डन मीना कुमारी, शिक्षिका सरिता कुमारी, मीरा कुमारी, इंदिरा कुमारी, शिक्षक मोहम्मद समीम, लाल बहादुर, राजकुमार, रामविलास यादव, छात्र किशोर कुमार, रमेश कुमार, रंजन कुमार, गीता कुमारी, नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, आश्मीन प्रवीण, प्रियंका कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement