सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित चकला निर्मली मुहल्ले में विजयादशमी की अहले सुबह एक सेना के जवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया. जहां चोरों ने दरवाजे के ग्रील के कुंडी को काटकर लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी का फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेना जवान रामू प्रसाद मंडल दशहरा के छुट्टी बिताने सपरिवार अपने पैतृक गांव पिपरा थाना क्षेत्र के हटवरिया गये थे. घर की रखवाली उनके छोटे पुत्र कर रहे थे.
Advertisement
सेना के जवान के घर चोरी जांच में जुटी पुलिस
सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित चकला निर्मली मुहल्ले में विजयादशमी की अहले सुबह एक सेना के जवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया. जहां चोरों ने दरवाजे के ग्रील के कुंडी को काटकर लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी का फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता […]
पीड़ित गृह स्वामी श्री मंडल ने बताया कि दरवाजे के सीढी निर्माण के बाद वहां से मिट्टी हटाकर बगल के चाहरदीवारी के पास जमा कर दिया गया था. जो ब्रांउड्री वॉल के उंचाई को छू रहा था. चोर उसी मिट्टी के सहारे चाहरदीवारी के सहारे अंदर प्रवेश कर गया. जहां शातिर चोरों ने ग्रील का कुंडी काट कर अंदर प्रवेश कर गया.
माता के दर्शन के लिए निकला था पुत्र:बताया कि विजयादशमी की सुबह करीब 04 बजे उसका छोटा पुत्र माता के दर्शन के लिए निकले थे. जब वह मंदिर से माता का दर्शन कर लौटे तो मैन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया. जहां उसने देखा कि दरवाजे के ग्रील का कंडी टूटा हुआ है और घर में सारा सामान बिखड़ा पड़ा रहा है. इसके बाद उसने चोरी की घटना का जानकारी उन्हें दिया.
05 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ : बताया कि चोरों ने पेटी तोड़कर 03 लाख कीमत की जेवरात, एक लेपटॉप, एक सिलाई मशीन, कीमती साड़ी एवं 85 हजार नगद रूपये की चोरी कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement