सुपौल : जाको राखे साइयां मार सके न कोई…यह कहावत अररिया जिले के एक युवक पर चरितार्थ हुई है. दरअसल अररिया जिले से एक युवक को उसके दोस्तों ने दवा खरीदने के बहाने सुपौल जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में गत 13 जून को लाया था. फिर उसकी हत्या की साजिश रच डाला.
Advertisement
दोस्तों ने की अररिया के युवक की हत्या की कोशिश, हाथ पैर बांध तेजाब डाला, नदी में फेंका, फिर भी बच निकला
सुपौल : जाको राखे साइयां मार सके न कोई…यह कहावत अररिया जिले के एक युवक पर चरितार्थ हुई है. दरअसल अररिया जिले से एक युवक को उसके दोस्तों ने दवा खरीदने के बहाने सुपौल जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में गत 13 जून को लाया था. फिर उसकी हत्या की साजिश रच डाला. काफी देर […]
काफी देर तक टॉर्चर के बाद युवक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया. उसके बाद गला मरोड़ कर हाथ-पैर व गर्दन को तार से बांध कर नहर में फेंक दिया. लेकिन फिर भी वह युवक जिंदा बच गया और 24 वें दिन पटना के एक निजी अस्पताल से इलाज के बाद सीधे सुपौल के रतनपुरा थाना पहुंच गया.
अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र स्थित पथराहा गांव के मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से दवा खरीदने के लिए सुपौल जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र वीरपुर व रतनपुरा थाना क्षेत्र में गत 13 जून को पहुंचा था. जिसे उसके साथियों ने पहले वीरपुर फिर भीमनगर घुमाया.
उसके बाद उसे रतनपुरा थाना क्षेत्र स्थित नहर पर घुमाने ले गया. नहर के पास अंधेरा व सन्नाटा देख साथियों ने युवक का गला मरोड़ दिया और उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद युवक के हाथ-पैर व गर्दन को बिजली तार से बांध कर नहर में फेंक दिया. लेकिन युवक नहर में पूरी तरह डूब नहीं सका.
दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों की नजर नहर में पड़ी तो शव समझ कर उसे बाहर निकाला गया. युवक के शरीर में सांस चल रही थी. ग्रामीणों ने युवक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया और परिजनों को इसकी सूचना दी. युवक की स्थिति गंभीर देख पहले रतनपुरा से डीएमसीएच दरभंगा फिर दरभंगा से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.
फिर भी जब युवक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे पटना के ही एक निजी पारस अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया. जहां लगातार युवक का उपचार जारी रहा. तीन दिन बाद युवक होश में आया और युवक ने अपनी जुबान खोली और बताया कि साथियों के द्वारा किस तरह घटना को अंजाम दिया गया. 07 जुलाई को युवक पटना से सीधे अपने परिजन के साथ सुपौल के रतनपुरा थाना पहुंचा एवं ग्रामीणों व पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई.
संबंधित आवेदन भी थाना को दिया. इसके अलावे उनके साथियों ने जहां घटना को अंजाम दिया था, वहां भी पुलिस को युवक अपने साथ ले गया. बहरहाल घटना स्थल से पुलिस ने युवक के कपड़े व अन्य सामग्री भी बरामद किया है. युवक के आवेदन पर रतनपुरा थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना को अंजाम देने वाले शातिर साथियों की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement