बैठक. सात निश्चय योजना के कार्यों की हुई समीक्षा
Advertisement
पंचायतों को ओडीएफ बनाने में एजेंसियों का लें सहयोग
बैठक. सात निश्चय योजना के कार्यों की हुई समीक्षा सुपौल : समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम बैद्यनाथ यादव द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. जिसमें पक्की गली नाली योजना (शहरी) के समीक्षा में कार्यपालक पदाधिकारी […]
सुपौल : समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम बैद्यनाथ यादव द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. जिसमें पक्की गली नाली योजना (शहरी) के समीक्षा में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नगर पंचायत वीरपुर व निर्मली को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार योजनाओं का टेंडर कार्य पूर्ण करवाते हुए तकनीकी स्वीकृति/प्रशासनिक स्वीकृति के बाद शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश गया. उक्त कार्य कार्यपालक अभियंता, डूडा के निगरानी में संपन्न कराये जाने का भी निर्देश दिया गया.
शौचालय की समीक्षा के क्रम में नगर परिषद, नगर पंचायत निर्मली व वीरपुर में शौचालय निर्माण एवं भुगतान की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में सभी संबंधितों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्राें के पंचायतों-वार्डों को पूर्ण ओडीएफ घोषित किये जाने के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी एजेंसियों का सहयोग लें. साथ ही शौचालय निर्माण, फोटोग्राफ एवं जियो टैगिंग कार्य में भी गति लाने का निर्देश दिया गया. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना की समीक्षा के क्रम में प्रबंधक,
डीआरसीसी एवं जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऑनलाईन आवेदन के विरुद्ध स्वीकृत आवेदनों को बैंकों में भेजे जाने के बाद भुगतान का भी सतत पर्यवेक्षण करें. यदि कोई समस्या हो तो शीघ्र जिला को समस्या से अवगत कराएं ताकि तत्क्षण संज्ञान लेते हुए निदान किया जा सके.
बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत पक्की गली नाली योजना एवं शौचालय निर्माण कार्य को लक्ष्य के अनुरूप विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन, खाता में राशि हस्तानांतरण, चयनित योजनाओं की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति का कार्य निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करवाते हुए योजना कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें.
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ नवल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वीरपुर व निर्मली, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग त्रिवेणीगंज एवं वीरपुर तथा सहायक अभियंता पीएचइडी, डीआरसीसी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट विद्युत प्रमंडल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement