वीरपुर : नेपाल के रास्ते शराब तस्करी का दौर बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए तस्करी की 807 बोतल नेपाली शराब जब्त किया. बता दें कि शुक्रवार को नदी के रास्ते तस्करी के लिए नेपाली निर्मित शराब 10 बोरा में बंद जिसमें 807 बोतल शराब था. बीओपी पिपराही के एसएसबी के जवानों ने जब्त किया है.
साथ ही इस कार्रवाई में शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पकड़े गये दोनों तस्करों में एक महिला भी शामिल है. जिसमें महिला का नाम रंजू देवी बताया गया है. जबकि एक पुरुष सदानंद सदा शामिल है. जानकार बताते हैं कि नेपाल की खुली सीमा के कारण शराब के तस्कर आये दिन इसका फायदा उठाते रहते हैं.