वीरपुर : भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 शैलेशपुर के राम जानकी मंदिर परिसर स्थित किराना दुकान में सोमवार की रात आग लगने से दुकान का सारा सामान जल गया. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के अलावे एसएसबी चेक पोस्ट के जवान घटना स्थल पर पहुंचे व आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया था.
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया सुधीर कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित व्यवसायी को सांत्वना दी. इस बाबत व्यवसायी राजेश मेहता ने बताया कि दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया है. वहीं अगलगी की सूचना अंचल व भीमनगर ओपी को दी गयी. मौके पर भीमनगर ओपी के एसआइ विनेश शर्मा व राजस्व कर्मचारी गुलाब चंद्र साह ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना का जायजा लिया और अगलगी में हुई क्षति का जायजा लिया.