कुनौली : थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत स्थित रुपौली पुनर्वास वार्ड नंबर 19 में छठ पूजा के दौरान एक छात्रा के पानी में डूबने का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा कल्पना कुमारी शुक्रवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए नदी में खड़ी थी. जहां स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली गयी.
बताया कि पूजा अर्चना समापन के बाद जब उनके परिजन द्वारा खोजबीन की गयी तो नदी में छात्रा का शव मिला. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कल्पना कुमारी कमलपुर रुपौली पुनर्वास के वार्ड नंबर 19 निवासी उपेंद्र राम की पुत्री है. छात्रा की मौत छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से हो गई. बताया कि लाश को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.