22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुलझ पायी केशव अपहरण की गुत्थी

सुपौल : जिला के पिपरा प्रखंड के कमलपुर से गत 12 जून को घर के निकट से लापता केशव झा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस हाथ-पैर जरूर मार रही है. लेकिन लापता केशव की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. सूत्रों की मानें […]

सुपौल : जिला के पिपरा प्रखंड के कमलपुर से गत 12 जून को घर के निकट से लापता केशव झा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस हाथ-पैर जरूर मार रही है. लेकिन लापता केशव की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. सूत्रों की मानें तो यह अपहरण फिरौती की नियत से की गयी है.

जिसमें अपहरणकर्ता द्वारा परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गयी है. हालांकि परिजन फिरौती की बात से इनकार कर रहे हैं. लेकिन मामले को गंभीर देख पुलिस बारिकी से अनुसंधान में जुटी है और जांच प्रभावित होने के नाम पर भले ही कुछ भी बोलने इनकार कर रही है. लेकिन फिरौती के लिए अपहरण की जानकारी के बाद पुलिस की भी नींद उड़ी हुई है.

एसपी डॉ कुमार एकले जल्द ही मामले के उद्भेदन का दावा कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों ने जिस प्रकार थाना की कार्यशैली पर सवाल उठाया था और पिपरा पुलिस पर जांच में शिथिलता का आरोप लगाया था. उसके लिए जिम्मेदार पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है.

पुलिस ने मांगा था 48 घंटे का समय : पिपरा पंचायत वार्ड नंबर 06 के आशुतोष झा का लड़का केशव 12 जून से लापता है. परिजनों द्वारा जिसकी शिकायत थाना में आवेदन देकर किया गया था. दिये गये आवेदन में पिता ने अंदेशा जाहिर किया था कि उनके पुत्र केशव का अपहरण कर लिया गया है. जिसकी बरामदगी में पिपरा पुलिस द्वारा बरती जा रही शिथिलता से नाराज कमलपुर के ग्रामीणों ने 16 जून को एनएच 106 को जाम कर पिपरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पिपरा थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव पर जांच में शिथिलता का आरोप लगाया था. जिसके लिए जाम स्थल पर थानाध्यक्ष को आक्रोशित लोगों के नाराजगी का सामना करना पड़ा था.
एनएच को लगभग छह घंटे तक सड़क जाम कर लोग थानाध्यक्ष के तबादले की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंचे डीएसपी विद्यासागर के लिखित आश्वासन पर कि 48 घंटे के अंदर केशव के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली जायेगी, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया. पुलिस द्वारा दी गयी तय समय सीमा को बीते भी 48 घंटे से ऊपर हो गये. बावजूद अब तक अपहरण की गुत्थी नहीं सुलझ पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें