अलग -अलग जगहों पर दो लोगों की मौत

रविवार को दो अलग -अलग जगहों पर दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गई. पहली घटना सीविल कोर्ट की हैं. जहां सुबह सिविल कोर्ट के पीछे से एक शव बरामद की गई .घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सिविल कोर्ट के पीछे किसी युवक का शव पड़ा हुआ हैं.

By DEEPAK MISHRA | May 18, 2025 9:53 PM

प्रतिनिधि,सीवान. रविवार को दो अलग -अलग जगहों पर दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गई. पहली घटना सीविल कोर्ट की हैं. जहां सुबह सिविल कोर्ट के पीछे से एक शव बरामद की गई .घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सिविल कोर्ट के पीछे किसी युवक का शव पड़ा हुआ हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शव गृह में रखा गया हैं और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही हैं. वही कुछ लोगों से जब पुलिस पूछताछ की तो बरामद शव किसी रिक्शा चालक का बताया जा रहा हैं. पुलिस की माने तो शव किसी लावारिश का हैं शरीर में किसी भी प्रकार का खरोच नही हैं. वही दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी.युवक की पहचान नहीं हो सकी है. हसनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया था.जिसे पुलिस के मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.सदर अस्पताल प्रशासन शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को शवगृह में रखा हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है