शटर तोड़कर दवा दुकान में चोरी
. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में एक दवा दुकान का शटर तोड़ चोरों ने हजारों की चोरी कर ली है .दुकान मालिक केशव मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गए. सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा की शटर टूटा हुआ है.
प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में एक दवा दुकान का शटर तोड़ चोरों ने हजारों की चोरी कर ली है .दुकान मालिक केशव मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गए. सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा की शटर टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश किया तो गल्ला, फ्रिज खुला हुआ है और इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि चोरों ने गल्ला से 25 सौ नकद, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य सामानों की चोरी की है. जिसका कीमत तकरीबन 80 हजार रुपये आंकी जा रही है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. लोगों का कहना है कि अब चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. चोर आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं आवेदन देने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच करती है और उसमें पहचान के बावजूद भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस मामले में नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है अपने स्तर से आगे कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
