युवक की इलाज के दौरान मौत

बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में बीते 4 मई की रात में गोरेयाकोठी पुलिस की छापेमारी के दौरान छत से कूदने से गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी अनवारुल हक के पुत्र शाहजादुल हक गंभीर रुप से घायल हो गया था . जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा जहां उसकी मौत हो गई.

By DEEPAK MISHRA | May 13, 2025 10:05 PM

सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में बीते 4 मई की रात में गोरेयाकोठी पुलिस की छापेमारी के दौरान छत से कूदने से गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी अनवारुल हक के पुत्र शाहजादुल हक गंभीर रुप से घायल हो गया था . जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा जहां उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के शाहजादुल हक से पड़ोसी से मारपीट हो गयी थी. दोनों तरफ से गोरेयाकोठी थाना में आवेदन दिया गया था. शाहजादुल हक 4 मई को बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां के अपने बहनोई नसीमुल हक के यहां चला गया था . उसके बाद उसी रात में गोरेयाकोठी पुलिस छापेमारी करने सुरहियां आ धमकी. पुलिस ने नसीमुल हक के घर की घेराबंदी कर दी थी. चारों तरह से अपने आपको घिरता देख शाहजादुल हक ने छत से छलांग लगा दी थी जिससे वह सिर के बल जमीन पर गिर गया था. सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश पाया गया था. पुलिस उसे उठाकर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दी थी. जहां शाहजादुल हक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है