बदमाश को चौकीदार ने पकड़ा,तीन फरार
थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग स्थित यमुनागढ़ मंदिर के सामने से रुपये छीन कर भाग रहे एक बदमाश को चौकीदार ने दौड़ा कर दबोच लिया. जबकि उसके साथी अन्य तीन बदमाश भागने में सफल रहे.
प्रतिनिधि,बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग स्थित यमुनागढ़ मंदिर के सामने से रुपये छीन कर भाग रहे एक बदमाश को चौकीदार ने दौड़ा कर दबोच लिया. जबकि उसके साथी अन्य तीन बदमाश भागने में सफल रहे. थाना क्षेत्र के पड़रौना के शमीम अहमद ने बुधवार को करीब साढ़े 11 दिन में बड़हरिया बाजार के तरवारा रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपये निकाल अपने गांव जा रहे थे. इस क्रम में वे यमुनागढ़ में साइकिल खड़ा कर चाय पीने लगे. तभी बैंक से पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार चार बदमाश उनके पास पहुंचे. उनमें से तीन बदमाश सड़क किनारे खड़े रहे. लेकिन एक बदमाश साइकिल से पास आकर खड़ा हो गया व झोले से 50 हजार रुपये छीनकर भागने लगा. पीड़ित व दुकानदारों के शोर मचाने पर चौकीदार उताउर रहमान खान ने पैसे लेकर भाग रहे बदमाश को दौड़ा कर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान दरौंदा स्टेशन के समीप के विनोद तिवारी के पुत्र के धन्नू क कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार धन्नू कुमार ने पूछताछ के क्रम में दरौंदा स्टेशन के पास के अन्य तीन साथियों का नाम भी बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. गिरोह के सरगना के बारे में पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि चारों की उम्र करीब 18 वर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
