लॉज में फंदे से लटकता मिला शिक्षक का शव

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ स्थित जनता लॉज में एक शिक्षक का शव फंदे से लटकता हुआ मंगलवार की दोपहर पुलिस बरामद किया. मृतक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मड़ई साह का 35 वर्षीय पुत्र राज कुमार गुप्ता हैं. जो सहरसा में शिक्षक थे

By DEEPAK MISHRA | May 13, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ स्थित जनता लॉज में एक शिक्षक का शव फंदे से लटकता हुआ मंगलवार की दोपहर पुलिस बरामद किया. मृतक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मड़ई साह का 35 वर्षीय पुत्र राज कुमार गुप्ता हैं. जो सहरसा में शिक्षक थे. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि राज कुमार गुप्ता सोमवार की रात्रि स्टेशन मोड़ स्थित जनता लॉज में ठहरने के लिए रुके. जिसे लॉज संचालक द्वारा रूम नंबर 106 का कमरा दिया गया. जब मंगलवार की सुबह नौ बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो लाज संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. जहां पुलिस मौके पर पहुंच दरवाजा खोला तो राज कुमार गुप्ता फंदे के सहारे पंखे से लटकता मिला. जिसके बाद शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसकी सूचना परिजनों को दी. मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. कैंसर से ग्रसित थे शिक्षक- परिजनों ने बताया कि राज कुमार गुप्ता कैंसर के बीमारी से ग्रसित था. 35 साल के उम्र में भी उसकी शादी नहीं हुई थी. बीते चार महीने पहले ही बीपीएससी पास कर शिक्षक बना था. जो सहरसा के एक विद्यालय में पदस्थापित था. वह सोमवार की संध्या घर के लिए सीवान पहुंचा. जहां जनता लॉज में कमरा में ठहरा हुआ था और खुदखुशी कर ली. मामले में नगर इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि लॉज से एक शव बरामद किया गया हैं. जिसकी जांच की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है