रंगदारी नहीं देने पर दुकान में की लूटपाट
एमएच नगर थाना के लहेजी बाजार स्थित हार्डवेयर खाद बीज विक्रेता सुरेश प्रसाद यादव के दुकान में बदमाशों ने 50 हजार रुपये नदद सहित एक लाख रुपये का हार्डवेयर का सामान की लूटपाट की है.साथ ही विरोध करने पर मारपीट की गयी है
प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के लहेजी बाजार स्थित हार्डवेयर खाद बीज विक्रेता सुरेश प्रसाद यादव के दुकान में बदमाशों ने 50 हजार रुपये नदद सहित एक लाख रुपये का हार्डवेयर का सामान की लूटपाट की है.साथ ही विरोध करने पर मारपीट की गयी है.जहां घायल दुकानदार का इलाज सीवान सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले में पीड़ित दुकानदार सुरेश प्रसाद यादव ग्राम लहेजी ने थाने में पांच नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 10 मई को 8 बजे सुबह में अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल रहा था तभी विशुन देव यादव, दीपू यादव, नीपू यादव, रामबाबू यादव व विशाल यादव सहित अन्य 4 अज्ञात व्यक्ति सभी ग्राम लहेजी अकटहा टोला, थाना- एमएच नगर मेरे दुकान में लूटपाट करने लगे. मैंने विरोध किया तो लोहे के रड से हांथ, गाल व जांच पर मार कर जख्मी कर दिये, तथा गमछा से गर्दन बांध कर जान मारने का प्रयास किये.उसके बाद दुकान से लूटपाट करके 50 हजार नकद सहित एक लाख रूपये हार्डवेयर का समान लूट कर ले गये तथा सोने का चेन दीपु यादव छीन लिये. बहुत पहले से रंगदारी मांग रहे थे.नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया है.इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
