सरयू में डूबे चरवाहे की जारी रही तलाश

दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव के समीप अधेड़ चरवाहे की नदी में डूबने की घटना के दूसरे दिन रविवार को भी उसे तलाशने का क्रम जारी रहा.सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सरयू नदी में उसे खोजने का प्रयास किया. शाम तक एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को कुछ पती नहीं चला

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:36 PM

प्रतिनिधि. गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव के समीप अधेड़ चरवाहे की नदी में डूबने की घटना के दूसरे दिन रविवार को भी उसे तलाशने का क्रम जारी रहा.सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सरयू नदी में उसे खोजने का प्रयास किया. शाम तक एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को कुछ पती नहीं चला शनिवार को डुमरहर बुजुर्ग गांव निवासी राजित चौधरी (60) वर्ष पशुओं को दियारा से घर लाने के क्रम में सरयू नदी में डूब गये. जिसकी सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ढूंढने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ विद्या भूषण भारती, थानाध्यक्ष रौशन कुमार को फोन पर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच किया. और जिला प्रशासन को घटना की संबंधित जानकारी दिया. जिस के क्रम में रविवार की सुबह रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सरयू नदी में खोजने का प्रयास किया. लेकिन संवाद प्रेषण तक एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को कुछ नहीं मिल पाया. इस संबंध में सीओ विद्या भूषण भारती का कहना था कि एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजने का प्रयास किया.उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व अर्जुन ठाकुर ने किया. वहीं परिजनों में घटना के बाद हाहाकार मच गया है. ग्रामीणों को आशंका है कि नदी के तेज धार में बह गया होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है