युवती के शव की नहीं हुई पहचान

सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर और तिलौता गांव के बीच नहर में सोमवार की सुबह पुलिस ने एक बोरे से महिला का शव बरामद किया था.शुक्रवार तक उसकी पहचान नही की जा सकी हैं. पोस्टमार्टम करा कर शव को शव गृह में रखा गया हैं. इधर अस्पताल प्रशासन का कहना हैं कि 72 घंटा हो चुका हैं .अब तक शव की पहचान नही हो पाई हैं. शव का पहचान नही होती हैं तो दाह संस्कार कर दिया जाएगा.

By DEEPAK MISHRA | May 23, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि, सीवान. सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर और तिलौता गांव के बीच नहर में सोमवार की सुबह पुलिस ने एक बोरे से महिला का शव बरामद किया था.शुक्रवार तक उसकी पहचान नही की जा सकी हैं. पोस्टमार्टम करा कर शव को शव गृह में रखा गया हैं. इधर अस्पताल प्रशासन का कहना हैं कि 72 घंटा हो चुका हैं .अब तक शव की पहचान नही हो पाई हैं. शव का पहचान नही होती हैं तो दाह संस्कार कर दिया जाएगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं.महिला किसी और जगह की हैं .जिसकी हत्या दूसरे जगह कर यहां लाकर नहर में फेका गया था. पुलिस ने बोरा से महिला का शव निकाला तो उसके शरीर पर काफी जख्म पाए गए थे.वही महिला के शरीर पर जले का भी निशान मिला था. पुलिस का भी मानना हैं कि महिला के साथ मारपीट की गई होगी. जिसके बाद हत्या की गई थी. नहर के तरफ नही जा रहे हैं ग्रामीण इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. लोगों का कहना है कि अब अपराधी सक्रिय हो चुके हैं. जब महिला की हत्या कर बोरा में डाल कर नहर में फेंक सकते हैं तो अपराधी दिन दहाड़े किसी न किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जिस कारण अब चांदपुर और तिलौता के ग्रामीण नहर की तरफ नहीं जा रहे हैं. इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है