एसपी ने महिला व एससी-एसटी थाने का किया निरीक्षण

एसपी अमितेश कुमार ने बुधवार की देर शाम महिला व एससी-एसटी थाने का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान एसपी ने कांडों की समीक्षा के साथ-साथ दोनों थानों की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया.

By DEEPAK MISHRA | May 21, 2025 10:10 PM

प्रतिनिधि,सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बुधवार की देर शाम महिला व एससी-एसटी थाने का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान एसपी ने कांडों की समीक्षा के साथ-साथ दोनों थानों की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया. सबसे पहले एसपी ने थाना परिसर में स्थित बैरक का जायजा लिया. साथ ही थानाध्यक्ष के कार्यों की भी समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों की गहनता से जांच की. इस दौरान महिला प्रताड़ना से संबंधित अभिलेखों की भी बारीकी से अवलोकन किया. इस क्रम में महिला थानाध्यक्ष और एससी-एसटी थानाध्यक्ष ने केस से संबंधित कई जानकारी एसपी को दिए. साथ ही एससी-एसटी थानाध्यक्ष को आपराधिक घटना, एससी-एसटी से संबंधित लंबित कांडों को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की. एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं, ताकि निर्देश न फंसे और दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है