दुकानदार को चाकू मारकर किया घायल

नगर थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित शहीद सराय में शनिवार की रात्रि एक युवक ने दुकानदार को पीछे से चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल नवलपुर निवासी महमद इस्माइल हैं जो शहीद सराय मार्केट में टोपी का दुकान चलाता हैं.

By DEEPAK MISHRA | May 4, 2025 9:08 PM

प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित शहीद सराय में शनिवार की रात्रि एक युवक ने दुकानदार को पीछे से चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल नवलपुर निवासी महमद इस्माइल हैं जो शहीद सराय मार्केट में टोपी का दुकान चलाता हैं. घटना के संबंध में घायल इस्माइल ने बताया कि वह दुकान बंद कर रहा था कि उसी बीच दुकान के बगल में दऊरा टोकरी बेचने वाला युवक आया और पीछे से चाकू मार दिया. अभी कुछ समझ पाता कि दूसरी बार भी वार किया, लेकिन उसने चाकू पकड़ लिया और हाथ कट गई. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई .पुलिस मामले की जांच में जुट गई. चाकू मारने के बाद युवक फरार- बताया जाता हैं कि युवक चाकू मारने के बाद मौके से फरार हो गया. घायल ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इसके पहले भी दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था. मामला पुलिस तक पहुंचा था. स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाया था. तब से प्रतिदिन हमलोगों के साथ गाली गलौज होती रहती थी. शनिवार को किसी से कोई कुछ नहीं बोला लेकिन युवक अचानक चाकू से हमला कर दिया. नगर इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला हैं. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है