600 करोड़ की लागत से बनेगा पावर ग्रिड

मैरवा प्रखंड में पावर ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना को लेकर जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.मंगलवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड के कई स्थानों का भ्रमण कर जमीन का अवलोकन किया.

By DEEPAK MISHRA | May 6, 2025 9:30 PM

प्रतिनिधि,सीवान. मैरवा प्रखंड में पावर ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना को लेकर जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.मंगलवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड के कई स्थानों का भ्रमण कर जमीन का अवलोकन किया. कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि लगभग 600 करोड़ से बनने वाले पावर ग्रिड स्टेशन के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. पावर ग्रिड स्टेशन के लिए 220 केवी का लाइन कटसा (अमनौर) से आयेगा तथा इस पावर ग्रिड स्टेशन से 33 केवी का 10 वेव निकाला जाएगा. पावर ग्रिड स्टेशन के बन जाने से दरौली, गुठनी, मैरवा में लो वोल्टेज की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. इससे लाखों की आबादी सीधे रूप से लाभान्वित होगी. मैरवा में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, मॉल, थिएटर आदि का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है.आने वाले समय में बढ़ते हुए विद्युत की मांग को इस पावर ग्रिड सब स्टेशन के जरिए पूरा किया जाएगा और निर्वाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.मैरवा में बियाडा के जमीन पर सरकार के द्वारा इंडस्ट्रियल हब बनाए जाने की योजना है. इन सभी कल-कारखाने को इस पावर ग्रिड सब स्टेशन से निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. पावर ग्रिड सबस्टेशन के निर्माण हेतु स्थल चयन हेतु क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि पावर ग्रिड सबस्टेशन के बन जाने के पश्चात जिले में विकास के नये अध्याय की शुरुआत होगी.इससे विभिन्न तरह के विकासात्मक कार्य इस इलाके में शुरू हो सकेगा. इससे सीधे तौर पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पूरे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि भी आएगी. विद्युत कटौती, कम वोल्टेज की समस्या आदि से पूर्णतया निजात भी इन क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को मिलेगी. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अभियंता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है