पीपा पुल पांच से आठ तक रहेगा बंद

बिहार और यूपी को जोड़ने वाली दरौली खरीद पीपा पुल जर्जर होने के कारण पांच से आठ मई तक यानी चार दिन बंद रहेगा. पांच मई से विभाग के द्वारा आवागमन पूरी तरह से बंद करके पीपा पुल का मरम्मत कार्य किया जायेगा.

By DEEPAK MISHRA | May 3, 2025 9:34 PM

प्रतिनिधि,दरौली. बिहार और यूपी को जोड़ने वाली दरौली खरीद पीपा पुल जर्जर होने के कारण पांच से आठ मई तक यानी चार दिन बंद रहेगा. पांच मई से विभाग के द्वारा आवागमन पूरी तरह से बंद करके पीपा पुल का मरम्मत कार्य किया जायेगा. अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंडलोक निर्माण कमलाकांत ने बताया कि आए दिन नट बोल्ट ढीला होने व टूटने , लकड़ी का स्लीपर अपने जगह से हट जाना , लोहा का प्लेट बिखर जाना इत्यादि की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीपा पुल के मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया है.इस सूचना को सार्वजनिक किया गया ताकी लोगों को परेशानी नही हो .मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पीपा पुल पर आवागमन फिर से शुरू कर दिया जाएगा. वहीं इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के जेइ मोहम्मद इमरान ने बताया कि पुल पर ओवर लोड वाहन चलने के कारण पीपा में लगे नट बोल्ट बार-बार टूट जाते हैं. पुल पर तीन टन से अधिक की वाहन नहीं आनी चाहिए. इस बारे में दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है. कि ओवर लोड वाहनों को पीपा पुल पर न आने दिया जाए. जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है