ट्रक की ठोकर से पिकअप चालक की मौत

पचरुखी थाना क्षेत्र के बाइपास में गुरुवार देर रात ट्रक ने पिकअप में पीछे से ठोकर मार दिया. जिसमें पिकअप चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन -फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. अन्य दो घायलों की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | May 9, 2025 9:20 PM

प्रतिनिधि, सीवान. पचरुखी थाना क्षेत्र के बाइपास में गुरुवार देर रात ट्रक ने पिकअप में पीछे से ठोकर मार दिया. जिसमें पिकअप चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन -फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. अन्य दो घायलों की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के कोदई निवासी तैयब अली के 27 वर्षीय पुत्र दिलशाद अली के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिलशाद अली अपने पिकअप वैन में डीजे लोड करके हसनुपरा थाना क्षेत्र के लहेजी में एक शादी समारोह में बजाने गया था. रात में समारोह खत्म होने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ घर लौट रहा था. तभी पचरुखी बाइपास के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी पिकअप गाड़ी को पीछे से ठोकर मार दिया. ठोकर इतनी जोरदार थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगो ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दिलशाद की मौत हो गई. जबकि दो घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घायलों की पहचान नही हो सकी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच कर रही है. ट्रक जब्त चालक फरार इधर घटना के बाद पुलिस ट्रक को जब्त कर ली है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाशी में छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइपास पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं. इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक की लहर है. दिलशाद अली अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. जिनका रो -रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है