चोर को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा

गर के मिसकरहि मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर में एक कबाड़ की दुकान पर चोरी का समान बेचने के दौरान एक चोर को लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.वही मौका पाकर एक चोर लोगों को चकमा देकर फरार हो गया.गिरफ्तार चोर यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के सुन्दरपार गांव के प्रिंस कुमार है.

By DEEPAK MISHRA | May 23, 2025 10:03 PM

प्रतिनिधि,मैरवा. नगर के मिसकरहि मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर में एक कबाड़ की दुकान पर चोरी का समान बेचने के दौरान एक चोर को लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.वही मौका पाकर एक चोर लोगों को चकमा देकर फरार हो गया.गिरफ्तार चोर यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के सुन्दरपार गांव के प्रिंस कुमार है.इस मामले मे मप्रकाश सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. उसने बताया कि मेरे घर के बगल के कुछ दूरी पर एक मुर्गी फार्म है. उसमें 14 जंगला लगाये थे.जो एक सप्ताह में सभी जंगला की चोरी कर लिया गया है.चोरों ने फार्म का दीवाल भी तोड़ दिया है. उसने यह भी बताया की शुक्रवार को फार्म का जंगला तोड़कर एक बाइक पर दो चोर लेकर मैरवा जा रहे थे.हमलोगों ने पीछा करते हुए नगर के मिसकरहि मुहल्ले में जाकर बेचने के दौरान उसे पकड़ लिया. चोरी हुए समान की कीमत लगभग 80 हजार बतायी जा रही है. पुलिस ने चोर का एक बाइक और चोरी के जंगला को बरामद कर लिया है.गिरफ्तार चोर से पुलिस आस पास में हुए चोरी की घटना के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है