सड़क दुर्घटना में एक की मौत

महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह हमेशा हाइवे के आसपास ही रहता था. सोमवार की दोपहर अचानक उसका शव सड़क किनारे पाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है.

By DEEPAK MISHRA | May 12, 2025 9:34 PM

सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह हमेशा हाइवे के आसपास ही रहता था. सोमवार की दोपहर अचानक उसका शव सड़क किनारे पाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि एक लावारिस व्यक्ति की शव बरामद किया गया है. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल प्रतिनिधि,सीवान. सोमवार को दरौली थाना क्षेत्र में पिकअप और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में आंदर निवासी आशिक अली और दिलसार उर्फ फैसल शामिल है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि फैसल और आशिक कहीं जा रहे थे, तभी दरौली में चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सदर अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है