18 केंद्रों पर आज होगी कार्यालय परिचारी की परीक्षा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एकल पाली में होगी. परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसमें कुल 10 हजार 188 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे से शुरू होगा.

By DEEPAK MISHRA | May 10, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि सीवान. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एकल पाली में होगी. परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसमें कुल 10 हजार 188 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे से शुरू होगा. वहीं 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक से उपस्थिति ली जायेगी. कोई भी परीक्षार्थी पेन या पेंसिल लेकर केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा. आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए बाल पाइंट पेन से ही परीक्षा देनी होगी. परीक्षा केंद्रों पर दो स्तर की तलाशी होगी. पहली तलाशी 11 बजे पूर्वाह्न तक मुख्य प्रवेश द्वार पर होगी. वहीं दूसरी तलाशी परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले होगी. महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला कर्मी करेंगी. अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर उपस्थित होना है. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए दिव्यांगता प्रमाणपत्र मूल में लाना अनिवार्य है. किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रनिक पेन, पेजर, घड़ी, व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इन सामग्रियों के पकड़े जाने पर कदाचार माना जाएगा. ऐसे परीक्षार्थी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वे अगले पांच वर्षों तक आयोग की किसी भी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. इन 18 केंद्रों पर अभ्यर्थी देंगे अनुसेवक की परीक्षा : परीक्षा को लेकर कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें शहर के जेडए इस्लामिया पीजी कालेज में 500 अभ्यर्थी, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में 996, वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज में 936, आर्य कन्या उच्च विद्यालय में 300, इस्लामिया हाईस्कूल सह इंटर कालेज में 384, दिल्ली पब्लिक स्कूल आकोपुर में 600, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय में 528, डीएवी मध्य विद्यालय में 420, जीडीके उच्च विद्यालय रसीदचक में 468, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कबीरमठ कंधवारा में 888, ब्रज किशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर में 300, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में 384, डीवीएम पब्लिक स्कूल में 504, आरएस पब्लिक स्कूल में 628, संघमित्रा पब्लिक स्कूल में 720, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में 408, डान बास्को हाईस्कूल बैशाखी में 720 व इमानुअल मिशन हाईस्कूल हरदिया में 504 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है