भगवान परशुराम शस्त्र व शास्त्र दोनों के ज्ञाता
अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक के समाजसेवी प्रवीण मिश्रा के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं, संस्कार है. पूर्व मंत्री ने ब्राह्मणों को समाज का नेतृत्व करने के लिए आगे आने का आह्वान किया.
महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक के समाजसेवी प्रवीण मिश्रा के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं, संस्कार है. पूर्व मंत्री ने ब्राह्मणों को समाज का नेतृत्व करने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने भगवान परशुराम का मंदिर देश में हर जगह बनाने पर जोर दिया. कहा कि वह किसी जाति के विरोधी नहीं थे. भगवान विष्णु के छठे अवतार होने के कारण वे सभी के पूज्य हैं. उन्होंने 30 मई को भगवान परशुराम की जयंती पर गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की. पूर्व मंत्री ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए भगवान परशुराम के बताए रास्ते युगों युगों तक अनुकरणीय रहेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री को जरती माई का प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रवीण मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, अनिल मिश्रा, अधिवक्ता पीपी रंजन द्विवेदी, दिव्यांशु मिश्रा, रामजी उपाध्याय, प्रो डॉ. राम नारायण पाठक, प्रकाश त्रिपाठी, विजय तिवारी, रंजन पांडेय व राजन सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
