तीन राजस्व कर्मियों के भरोसे गुठनी अंचल कार्यालय
अंचल क्षेत्र के दस पंचायतों के साथ नगर पंचायत का पूरा राजस्व प्रबंधन इस समय केवल तीन राजस्व कर्मियों के भरोसे संचालित हो रहा है. अंचल कार्यालय में कर्मियों की भारी कमी के कारण न केवल कार्यालय का दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों को अपने जरूरी कार्यों के निष्पादन में भी देरी का सामना करना पड़ रहा है.
गुठनी. अंचल क्षेत्र के दस पंचायतों के साथ नगर पंचायत का पूरा राजस्व प्रबंधन इस समय केवल तीन राजस्व कर्मियों के भरोसे संचालित हो रहा है. अंचल कार्यालय में कर्मियों की भारी कमी के कारण न केवल कार्यालय का दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों को अपने जरूरी कार्यों के निष्पादन में भी देरी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के दस पंचायतों से लेकर नगर पंचायत तक राजस्व से जुड़े कार्यो जैसे जमाबंदी, नामांतरण, एलपीसी, भूमि सर्वेक्षण, नापी, म्यूटेशन सहित सभी राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोग अंचल कार्यालय पर निर्भर हैं. लेकिन राजस्व कर्मियों की संख्या सीमित होने के कारण राजस्व कार्य में अपेक्षाकृत अधिक समय लग रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाला राम-जानकी मुख्य मार्ग रहते हुए भी प्रशासनिक कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है. तीन राजस्व कर्मियों को पूरे क्षेत्र का जिम्मा उठाना पड़ रहा है, जिससे फ़ील्ड निरीक्षण, नापी, जांच एवं कागजी कार्रवाइयों में लंबी देरी हो रही है. कई ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन जमा करने के बाद भी समय पर निस्तारण नहीं हो पाता. स्थिति यह है कि अंचल कार्यालय में भीड़ लगने के बावजूद तीनों कर्मी अतिरिक्त कार्यभार के चलते समय पर सेवाएं उपलब्ध नहीं करा पाते. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही अतिरिक्त राजस्व कर्मियों की नियुक्ति या प्रतिनियुक्ति कर समस्या का समाधान किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके. ग्रामीणों के अनुसार, यदि कर्मियों की संख्या समय पर बढ़ाई नहीं गई, तो आगामी महीनों में कार्यों का बोझ और भी बढ़ जाएगा, जिसका व्यापक असर पूरे अंचल क्षेत्र की राजस्व व्यवस्था पर पड़ेगा. बोले अधिकारी अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मियों की कमी को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है. राजस्व कर्मियों की उपलब्धता होने पर कार्यों की गति में सुधार आएगा और लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी. डॉ विकास कुमार, अंचलाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
