सांसद और विधायक को धमकी देने वाला हावड़ा से गिरफ्तार
सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी और बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से 10 लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव का बृजेश यादव है.
प्रतिनिधि, मैरवा. सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी और बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से 10 लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव का बृजेश यादव है. बताते चलें कि 3 दिसंबर की रात सांसद और विधायक को एक साथ एक नंबर से 10 लाख की रंगदारी मांगने व मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने की धमकी मिली थी. इस खबर के बाद पुलिस महकमे में खलबली मचा गई थी. इधर सांसद प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव के आवेदन पर 6 दिसंबर को मैरवा थाना में और विधायक इंद्रदेव सिंह द्वारा जीबी नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जहां एसपी विक्रम सिहाग के निर्देश पर एक टीम गठित कर मैरवा और जीबी नगर की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चेन्नई पहुंची. जहां जांचोपरांत पता चला कि आरोपी चेन्नई से हावड़ा जाकर रह रहा हैं. जिसके बाद टीम हावड़ा पहुंची जहां टीम ने टेक्निकल टीम व टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर एक किराए के मकान से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.जिसके बाद केस के आअओ अरविंद कुमार एक निजी वाहन से आरोपी को लेकर मैरवा पहुंचे. आरोपित से पूछताछ की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
