11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 15 से

जिले के सरकारी प्लस टू स्कूलों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर 11वीं के छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी. जिले के इंटर स्कूलों के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार बोर्ड की ओर से प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी.

By DEEPAK MISHRA | December 10, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के सरकारी प्लस टू स्कूलों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर 11वीं के छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी. जिले के इंटर स्कूलों के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार बोर्ड की ओर से प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संंचालन को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. परीक्षा को लेकर जारी शिड्यूल के अनुसार 15 दिसंबर को पहली पाली में फिजिक्स, इंटर्नशिप तथा दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, अकाउंटेंसी व पालिटिकल साइंस की परीक्षा होगी. 16 दिसंबर को पहली पाली में मैथमेटिक्स तथा दूसरी पारी में बायोलाजी तथा बिजनेस स्टडी की परीक्षा होगी. 17 दिसंबर को पहली पाली में इंग्लिश तथा दूसरी पाली में हिंदी के परीक्षा होगी. 18 दिसंबर को पहली पाली में उर्दू, मैथिली, संस्कृत आदि विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में साइकोलाजी की परीक्षा होगी. 19 दिसंबर को पहली पाली में एग्रीकल्चर तथा इकोनामिक्स की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में सोसियोलाजी की परीक्षा होगी. 20 दिसंबर को पहली पाली में इतिहास विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में संगीत की परीक्षा होगी. 22 दिसंबर को पहली पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है