मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस का हुआ आयोजन
मंडल कारा परिसर में बुधवार को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बंदियों को मानवाधिकारों से अवगत कराया गया.
प्रतिनिधि,सीवान : मंडल कारा परिसर में बुधवार को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बंदियों को मानवाधिकारों से अवगत कराया गया. साथ हीं उनके अधिकारों एवं कर्त्तव्यों का भी विश्लेषण किया गया. डीएलएसए के सचिव सुनील कुमार ने कारा के बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया. बंदियों को विधिक जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई गई. सभी ने मानवाधिकार विषय पर अपने-अपने अनुभव बंदियों के समक्ष प्रस्तुत किए. काराधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया. आयोजन के समाप्ति के उपरांत अतिथियों द्वारा कारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के रिजनल मैनेजर रूद्र दत्त, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, एलएडीसीएस के मुख्य बलवंत कुमार, उपाधीक्षक दिनेश कुमार ठाकुर, कारा चिकित्सक डा. घनश्याम प्रसाद, सहायक अधीक्षक एवं अन्य कारा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
