नौतन में मवेशी लदे ट्रक को लोगों ने पकड़ा
.थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ से बुधवार की देर संध्या स्थानीय लोगों ने पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है.वही ट्रक चालक व तस्कर फरार हो गए. लोगों का अंदेशा है कि पशु तस्कर गौवंश की तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे. बरामद पशुओं की संख्या 22 बतायी जा रही है.
प्रतिनिधि,नौतन.थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ से बुधवार की देर संध्या स्थानीय लोगों ने पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है.वही ट्रक चालक व तस्कर फरार हो गए. लोगों का अंदेशा है कि पशु तस्कर गौवंश की तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे. बरामद पशुओं की संख्या 22 बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक जैसे मठिया मोड़ से गुजरा इसी दौरान लोगों ने आशंका के आधार पर ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया.इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पूरा मामला समझ में आया. लोग पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए ट्रक को घेर लिया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक से बरामद पशुओं को सीवान गौशाला भेज दिया. थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि ट्रक से बरामद पशुओं को सीवान गौशाला भेज दिया गया.ट्रक चालक व अन्य फरार हो गए है.मामले की जांच की जा रही है. धरनी छापर चेक पोस्ट से शराब तस्कर धराया मैरवा. पुलिस ने धरनी छापर चेक पोस्ट से सीवान के शराब तस्कर को बुधवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया है. वह अपने शरीर में यूपी निर्मित 45 पीस देसी शराब छुपाया था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीवान के दखिन टोला के गौतम चौधरी के रूप में हुई है. वह यूपी से शराब लेकर पैदल धरनी छापर चेक पोस्ट होते हुए सीवान जा रहा था. पुलिस जवानों ने शक के आधार पर तलाशी लिया तो शराब मिलने के बाद थाना को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
