सिपाही पद की लिखित परीक्षा में नहीं पहुंचे 3167 अभ्यर्थी
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वावधान में आयोजित बिहार पुलिस में चालक सिपाही पद की लिखित परीक्षा से 3167 अभ्यर्थी नदारद रहे. बुधवार को 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में लिखित परीक्षा हुई. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली गई. हालांकि किसी भी केंद्र से परीक्षा में कदाचार की कोई सूचना नहीं है.
सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वावधान में आयोजित बिहार पुलिस में चालक सिपाही पद की लिखित परीक्षा से 3167 अभ्यर्थी नदारद रहे. बुधवार को 21 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में लिखित परीक्षा हुई. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली गई. हालांकि किसी भी केंद्र से परीक्षा में कदाचार की कोई सूचना नहीं है. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. निर्धारित समयानुसार सभी अभ्यर्थियों की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. इस दौरान पुरूष अभ्यर्थियों की वीक्षकों एव महिला अभ्यर्थियों की महिला वीक्षकों व महिला जवानों द्वारा जांच की गई. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा में कुल 10 हजार 508 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसमें सात हजार 341 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 3167 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जिला नियंत्रण का मिली जानकारी के अनुसार एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हो पाया है. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियाें ने बताया कि सामान्य विज्ञान के प्रश्न आसान थे. वहीं विज्ञान, गणित ने थोड़ा परेशान किया. जबकि गणित के फार्मूला बेस्ड प्रश्नों में अभ्यर्थी उलझे रहे. वहीं दूसरी ओर नियंत्रण कक्ष से परीक्षा की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग के जलाल अहमद व आदित्य कुमार की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
