विशेष अभियान में 20 लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के विशेष अभियान के दौरान 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मामले में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 24 घंटे में जिलान्तर्गत विशेष अभियान के दौरान 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी, शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने एवं देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
प्रतिनिधि,सीवान . पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के विशेष अभियान के दौरान 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. मामले में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 24 घंटे में जिलान्तर्गत विशेष अभियान के दौरान 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी, शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने एवं देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.इस दौरान वारंट के कांड में एक, शराब के कांड में 11, हत्या का प्रयास में चार, लूट के कांड में एक, विविध के कांड में तीन गिरफ्तारी की गई. वहीं 503.4 लीटर देशी शराब व 54.62 लीटर विदेसी शराब जब्त किया गया.जबकि 29 वारंट व सात कुर्की का निष्पादन किया गया. जबकि जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से यातायात के उल्लंघन करने वाले वाहनों से 72 हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई. वहीं सात दो पहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन, एक मोबाइल, 820 एमएल स्प्रीट सहित अन्य सामान को बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
