दी गयी फसल सुरक्षा की जानकारी

कृषि क्षेत्र में नवीनतम जानकारी और फसल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के शेरही पंचायत के उस्ती गांव में मंगलवार को एक वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया.

By DEEPAK MISHRA | December 10, 2025 9:31 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. कृषि क्षेत्र में नवीनतम जानकारी और फसल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के शेरही पंचायत के उस्ती गांव में मंगलवार को एक वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. इस गोष्ठी का सफल आयोजन किसान सलाहकार उर्मिला कुमारी और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कविता कुमारी के द्वारा किया गया. गोष्ठी में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर किसानों का मार्गदर्शन किया. उनके साथ, बीडीसी संजय प्रसाद और सैकड़ों किसान मौजूद रहे. जिनमें राहुल मांझी, टुनटुन मांझी, हरेंद्र प्रसाद, तेतरी देवी, फूलमती देवी, और अच्छेलाल राम जैसे प्रमुख किसान शामिल थे. पदाधिकारियों और विशेषज्ञों ने किसानों को महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. फसल सुरक्षा प्रबंधन, फसलों को रोगों और कीटों से बचाने के आधुनिक तरीके, रबी फसलों की उन्नत किस्में, अधिक उपज देने वाली रबी फसलों के बीजों की जानकारी, जैविक कीट नियंत्रण के उपाय, पर्यावरण-अनुकूल तरीके से कीटों का प्रबंधन इत्यादि विषयों के बारे में बताई गई. रबी किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन पचरुखी. प्रखंड कृषि कार्यालय पचरुखी के सभागार में बुधवार को रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किसानों के बीच किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कालिकांत चौधरी और सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. इस दौरान उपस्थित किसानों को देशी खाद बनाने के तकनीक , रसायन मुक्त खेती करने और मिट्टी जांच के विधि को विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री पांडे के द्वारा उद्यान संबंधित योजना और उनपर मिलने वाले अनुदान के बारे में किसानों को अवगत कराया. सतीश कुमार के द्वारा आत्मा योजना और पीएम किसान योजना के बारे में समझाया गया. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक अर्चना कुमारी, कृषि समन्वयक संजय कुमार साह,प्रेमसागर सिंह वैभव कुमार, अवधेश साह के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित किसानो से फीडबैक भी लिया गया. अंततः सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री ठाकुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है