योजनाओं के लाभ के लिए समूह का गठन जरुरी

. प्रखंड की पकड़ी पंचायत के छोटकी पकड़ी गांव में एटीम सतीश सिंह, बीडीसी सदस्य मो इसरायल, पूर्व उप मुखिया देवीलाल प्रसाद आदि की उपस्थिति में समूह गठन के लिए बैठक आयोजित हुई.

By DEEPAK MISHRA | May 12, 2025 9:32 PM

प्रतिनिधि ,बड़हरिया. प्रखंड की पकड़ी पंचायत के छोटकी पकड़ी गांव में एटीम सतीश सिंह, बीडीसी सदस्य मो इसरायल, पूर्व उप मुखिया देवीलाल प्रसाद आदि की उपस्थिति में समूह गठन के लिए बैठक आयोजित हुई. बैठक में एटीएम ने समूह गठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कलस्टर में कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषक हित समूह या महिला खाद्य सुरक्षा समूह बनाना जरुरी है. उन्होंने समूह चलाने का नियम व निर्देश भी बताये. इस मौके पर कहा कि एक समूह में कम से कम 25 किसान व अधिक से अधिक 30 किसान होते है. किसान ऐसे हों कि जो वास्तव में खेती करते हों. प्रति राजस्व ग्राम मे कृषक हित समूह व महिला खाद्य सुरक्षा समूह का गठन करना जरुरी है. क्योंकि समूह में ही कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ कलस्टर में दिया जाना है, जो 25 एकड़ यानी 25 किसान या 50 किसान में देना है. साथ में ,समूह में ही कस्टमर हायरिंग यंत्र 80 प्रतिशत छूट पर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आत्मा द्वारा प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान पाठशाला सहित अन्य योजनाओं का लाभ समूह के किसान को पहले दिया जाता है. बैठक में किसान मजिस्टर प्रसाद, मुसाफिर प्रसाद सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है