जिले के चंवर में बड़े पैमाने पर होगा मछली पालन

केंद्र सरकार द्वारा चंवर विकास योजना के तहत जिले के चंवरों का चयन किया है. बुधवार को भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न चंवरों का केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया. टीम में आइसीएआर, सीआइएफआरआइ बैरकपुर पश्चिम बंगाल के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अर्चन कुमार दास, वरीय वैज्ञानिक डॉ. लियांग्यू अमूलिया के साथ साथ उप मत्स्य निदेशक सारण प्रक्षेत्र सुमन कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी अर्चना कुमारी सहित अन्य शामिल रहे. टीम ने प्रखंड के महमदपुर चंवर, कौड़ियां चंवर, नगवां चंवर तथा बहियारा चंवर का निरीक्षण किया.

By DEEPAK MISHRA | May 14, 2025 10:15 PM

भगवानपुर हाट. केंद्र सरकार द्वारा चंवर विकास योजना के तहत जिले के चंवरों का चयन किया है. बुधवार को भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न चंवरों का केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया. टीम में आइसीएआर, सीआइएफआरआइ बैरकपुर पश्चिम बंगाल के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अर्चन कुमार दास, वरीय वैज्ञानिक डॉ. लियांग्यू अमूलिया के साथ साथ उप मत्स्य निदेशक सारण प्रक्षेत्र सुमन कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी अर्चना कुमारी सहित अन्य शामिल रहे. टीम ने प्रखंड के महमदपुर चंवर, कौड़ियां चंवर, नगवां चंवर तथा बहियारा चंवर का निरीक्षण किया. डॉ अर्चन कुमार दास ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सीवान जिला में चौर भूमि अत्यधिक होने के कारण चंवर मत्स्यकी विकास हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अविकसित एवं बेकार निजी चंवर भूमि को विकसित कर मत्स्य पालन योग्य बनाना है. इस योजना को धरातल पर उतार सरकार मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है तथा रोजगार सृजित करना मुख्य उद्देश्य है. वैज्ञानिकों ने बताया कि महमदपुर, बहियारा स्थित तालाबों भी निरीक्षण किया गया तथा पानी और मिट्टी की भी जांच की गई. इस दौरान महमदपुर एवं बहियारा स्थित सहनी मत्स्य उत्पादन केंद्र सहित चावरों का ड्रोन कैमरा के मध्यम वीडियो ग्राफी करायी गई. इस दौरान मत्स्य पालक मनोज सहनी, ललित मोहन तथा शिवप्रसाद सहनी सहित अन्य किसानों ने मत्स्य उत्पादन और बिक्री की समस्या को साझा किया. इस अवसर पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अमरजीत कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है