अधेड़ की हत्या में आरोपित पिता- पुत्र गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में बुधवार की देर रात अधेड़ नंदलाल राम की हत्या मामले में पुलिस ने नंदलाल के पुत्र अमरजीत के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए नामजद आरोपित भरत राम तथा उसके पुत्र आकाश उर्फ अरुण राम को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मुख्य कारण करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आपसी भूमि का मामला सामने आया है.

By DEEPAK MISHRA | May 16, 2025 10:09 PM

प्रतिनिधि, दरौली. थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में बुधवार की देर रात अधेड़ नंदलाल राम की हत्या मामले में पुलिस ने नंदलाल के पुत्र अमरजीत के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए नामजद आरोपित भरत राम तथा उसके पुत्र आकाश उर्फ अरुण राम को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मुख्य कारण करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आपसी भूमि का मामला सामने आया है. मृतक के पुत्र अमरजीत राम ने अपने आवेदन में कहा कि उसके पिता को पूर्व से आरोपियों द्वारा धमकी और जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए जांच पड़ताल चल रही है घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने लिया खून का सैंपल डुमरहर में बुधवार की दोपहर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया था. इस दौरान फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से खून का नमूना, घटना स्थल की जांच, परिजनों से पूछताछ, घटना की वजह, खून से सने डंडे, कपड़े, मिट्टी का सैंपल, चप्पल की जांच किया था. वहीं एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर मौजूद एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, से भी जानकारी ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है