जातीय जनगणना से हर तबके को लाभ: एनडीए

जातीय जनगणना के केंद्र सरकार की घोषणा को एक बड़ा फैसला बताते हुए एनडीए के घटक दल ने शुक्रवार को नये परिसदन में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.साथ ही कहा कि इससे विकास में सभी वर्गों की संख्या के आधार पर सहभागिता भी सुनिश्चित हो सकेगी.

By DEEPAK MISHRA | May 2, 2025 10:06 PM

प्रतिनिधि,सीवान.जातीय जनगणना के केंद्र सरकार की घोषणा को एक बड़ा फैसला बताते हुए एनडीए के घटक दल ने शुक्रवार को नये परिसदन में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.साथ ही कहा कि इससे विकास में सभी वर्गों की संख्या के आधार पर सहभागिता भी सुनिश्चित हो सकेगी. एनडीए के नेताओं ने जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष में श्रेय लेने की होड़ मची होने का आरोप लगाते हुए आलोचना की.आजादी के बाद पहली बार यह जातीय जनगणना होने जा रही है. जदयू के पूर्व सांसद व पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार वर्ष 1994 से इसकी मांग करते रहे हैं.मुख्यमंत्री ने रास्ता दिखाया व देश ने अब उसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है.इस जनगणना से वंचित समाज को लाभ मिलेगा.भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आशित नाथ तिवारी ने कहा कि मनमोहन सिंह के सरकार में वर्ष 2011 में जातीय सर्वेक्षण हुआ था.जिस पर जनता का 4 हजार 894 करोड़ रुपये खर्च हुआ.वर्ष 2013 में रिपोर्ट तत्कालीन सरकार ने सार्वजनिक नहीं किया.उसमें बड़े पैमाने पर खामियां थी.इतनी बड़ी रकम का यह घोटा था.वह सरकार लालू प्रसाद यादव के मदद से चल रही थी.तेजस्वी यादव को अब उसका जवाब देना चाहिये.रालोमो के स्मृति कुमुद ने कहा कि जातीय जनगणना के फैसले का श्रेय प्रधानमंत्री के साथ ही सामाजिक न्याय के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रालोमो के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा को जाता है.इससे सभी वर्गों का विकास होगा.शनिवार को हमारी पार्टी राज्य भर इस फैसले के लिये प्रधानमंत्री के पक्ष में धन्यवाद ज्ञापन यात्रा निकालने जा रही है.सीवान शहर में चंद्रशेखर चौक से बबुनिया मोड़ तक यह यात्रा निकाली जायेगी. लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान ने 1975 में ही जातीय जनगणना को लेकर आवाज उठायी थी.जिसे चिराग पासवान भी उठाते रहे हैं.इस फैसले से गरीबों, वंचितों को उसका अधिकार मिल सकेगा. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी रणजीत प्रसाद , रिजवान अहमद, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, अजय कुमार सिंह ,जदयू0 प्रवक्ता सुनील कुमार, हरेंद्र कुशवाहा , मोहन प्रसाद राजभर , संजय कुमार सिंह प्रकाश कुशवाहा , संतोष कुंवर,शिबू शम्स उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है