डीएम ने की बीज वितरण की समीक्षा

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा शुक्रवार की शाम हुई. बैठक में कृषि विभाग एवं उससे जुड़े अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ जिला में चल रही योजनाओं के बारे में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई.

By DEEPAK MISHRA | May 10, 2025 10:16 PM

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा शुक्रवार की शाम हुई. बैठक में कृषि विभाग एवं उससे जुड़े अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ जिला में चल रही योजनाओं के बारे में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई. कृषि विभाग की समीक्षा में गरमा उड़द, मूंग, तिल, मूंगफली आदि फसलों के बीज वितरण के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री के तहत सभी जमाबंदी, किसानों का पंजीकरण, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण, पौध संरक्षण संभाग द्वारा चलाई जा रही ड्रोन से कीटनाशी एवं तरल उर्वरक के छिड़काव, मिट्टी जांच योजना में कर्मचारियों द्वारा मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने की समीक्षा एवं उद्यान विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, केला, पपीता, ड्रैगन फ्रूट एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, गव्य, सारण नहर प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग आदि की समीक्षा डीएम ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है