नदी किनारे मिला अधेड़ का शव

थाना क्षेत्र के बाल बंगरा के झंझवा नदी के किनारे मंगलवार की दोपहर में एक अधेड़ की शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी उसे समय हुई जब ग्रामीण नदी किनारे से अपने घर आ रहे थे. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगो ने जब नजदीक जा कर देखा तो पता चला कि शव झंझावा गांव के 55 वर्षीय स्वामीनाथ चौहान की है

By DEEPAK MISHRA | May 13, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के बाल बंगरा के झंझवा नदी के किनारे मंगलवार की दोपहर में एक अधेड़ की शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी उसे समय हुई जब ग्रामीण नदी किनारे से अपने घर आ रहे थे. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगो ने जब नजदीक जा कर देखा तो पता चला कि शव झंझावा गांव के 55 वर्षीय स्वामीनाथ चौहान की है. ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों के दी. जिसके बाद परिजन पुलिस को सूचना देखकर घटनास्थल पर आये पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पो स्वामीनाथ चौहान की पत्नी बुचिया देवी बार बार मूर्छित हो जा रही है. परिजन मृतक के भाई पर हत्या का आरोप लगा रहें है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है