अपराध पर अंकुश के लिए नियमित करें छापेमारी

पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बुधवार की दोपहर दरौंदा थाना औचक का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय, रनिंग रजिस्टर, ओडी रिपोर्ट का अवलोकन करने बाद विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने पेंडिंग पड़े मामलों का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया. एसपी ने बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व वाहन जांच अभियान तेज का आदेश दिया.

By DEEPAK MISHRA | May 14, 2025 10:19 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा. पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने बुधवार की दोपहर दरौंदा थाना औचक का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय, रनिंग रजिस्टर, ओडी रिपोर्ट का अवलोकन करने बाद विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने पेंडिंग पड़े मामलों का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया. एसपी ने बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व वाहन जांच अभियान तेज का आदेश दिया. अपराध रोकथाम को लेकर दिवा, रात्रि गश्ती नियमित करने, वाहन चेकिंग, बैंक व सार्वजनिक बैंकिंग संस्थानों की चेकिंग करने का आदेश दिया. उन्होंने फरार अपराधियों, वारंटियों, दागी व संदिग्ध की गिरफ्तारी पर जोर देते असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा. वही उन्होंने थानाध्यक्ष निर्देश दिया कि जिस गति से केस दर्ज हो रही है उस गति से इसका निष्पादन नहीं हो पा रहा है.मौके पर थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल सहित थाने के सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिस सभा में एसपी ने समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश सीवान : शहर के पुलिस लाइन में एसपी अमितेश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा एसपी के समक्ष कई प्रकार की विभाग से जुड़ी समस्याओं को रखा गया. वहीं एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस केंद्र में नियमित रूप से आयोजित शस्तिका कक्ष एवं अनुरोध कक्ष का संचालन किया गया. उसमें पुलिस कर्मियों की समस्या से अवगत होकर समस्या के समाधान हेतु संबंधित शाखा को निर्देशित किया गया. उन्होंने उनके समक्ष रखी गई सभी समस्याओं के निराकरण के आदेश दे दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है