Bihar Crime: जमीनी विवाद में गई बुजुर्ग की जान, थाने की गतिविधि पर नाराज पीड़ित परिवार

Bihar Crime: सीवान जिले के जामो थाना इलाके के श्यामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में परशुराम प्रसाद (65) की मौत हो गई. नाराज पीड़ित परिवार ने जामो थानाध्यक्ष और गांव के गौतम यादव नामक एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

By Rani Thakur | June 30, 2025 2:58 PM

Bihar Crime: सीवान जिले के जामो थाना इलाके के श्यामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में परशुराम प्रसाद (65) की मौत हो गई. नाराज पीड़ित परिवार ने जामो थानाध्यक्ष और गांव के गौतम यादव नामक एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी की लापरवाही और गौतम यादव की धमकियों के कारण ही परशुराम प्रसाद की जान गई है.

थाने का शिकायत लेने से इनकार

मृतक के बेटे अभिषेक कुमार का कहना है कि रविवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर गौतम यादव के साथ पहले कहासुनी शुरू ही. उसके बाद मामला हाथापाई पर पहुंच गया. इसके बाद वह अपने पिता के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे. आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनकी शिकायत नहीं सुनी.

काफी पुराना है यह विवाद

मिली जानकारी के अनुसार परशुराम प्रसाद और गौतम यादव के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पंचायत स्तर पर कई बार सुलह की कोशिश के बावजूद कोई स्थायी हल नहीं निकला. पीड़ित परिवार ने गौतम यादव पर धमकी और मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष पर लापरवाही और शिकायत दर्ज न करने का आरोप लगा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विरोधी पक्ष पर जान से मारने की धमकी का आरोप

मृतक के बेटे का आरोप है कि उसी शाम गौतम यादव ने उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. उस धमकी की वजह से वह मानसिक रूप से आहत हुए थे. उसी सदमे के कारण उनकी तबीयत खराब हुई रविवार उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता और समय पर कार्रवाई न होने के कारण ऐसी घटना घटी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Education: इस जिले में जल्द खुलेगा डिग्री कॉलेज, निर्माण पर खर्च होंगे 12 करोड़