करेंट लगने से युवती की मौत,चाची जख्मी
लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में करेंट लगने से 20 वर्षीय रजनी कुमारी की मौत हो गयी. उसे बचाने आयी उसकी चाची अमध्या राय की पत्नी प्रमिला देवी भी इस घटना में जख्मी हो गयी.
प्रतिनिधि,सीवान. लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में करेंट लगने से 20 वर्षीय रजनी कुमारी की मौत हो गयी. उसे बचाने आयी उसकी चाची अमध्या राय की पत्नी प्रमिला देवी भी इस घटना में जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रोजाना रजनी गांव के ही शिव मंदिर में पूजा करने के लिए जाती थी. बुधवार की सुबह 6:45 बजे पूजा करने के लिए गई .जहां मंदिर परिसर में चापाकल में मोटर लगा हुआ है, जिसमें करेंट आ गया था. रजनी पानी भरने गई और उसके चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बीच बचाने आयी उसकी चाची प्रमिला देवी भी घायल हो गई .अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक रजनी की मौत हो गई और उसकी चाची को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सदमें में है पिता रजनी के पिता नारायण राय काफी सदमे में है. पुत्री की मौत के बाद बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रहे हैं. वहीं परिजनों ने बताया कि रजनी तीन बहन है उसका भाई नहीं है जो तीन बहनों में सबसे छोटी थी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
