सीवान : शहर के कंधवारा स्थित मुक्तिधाम के महंत की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने महंत के सिर में चार व पीठ में एक गोली मारी है. महंत का शव मुक्तिधाम से सौ मीटर की दूरी पर औंधे मुंह गिरा हुआ मिला. पुलिस आशंका जता रही है कि महंत को मंदिर से वहां ले जाकर हत्या की गयी है. पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड ने भी मंदिर से लेकर घटनास्थल तक की जांच की. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद में महंत की हत्या हुई है.
इसमें शहर के भू-माफियाओं का नाम आ रहा है. शहर के कंधवारा से होकर गुजर रहे दाहा नदी से सटे करीब दो बीघे जमीन मुक्तिधाम के नाम से प्रसिद्ध है. वहां पर ग्रामीणों के सहयोग से काली मंदिर, शिव मंदिर सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिर का निर्माण कराया गया है. हुसैनगंज के बिदवल निवासी कृष्णा चौधरी उर्फ कृष्णा बाबा