सीवान : नगर थाना क्षेत्र के कंधवारा मुक्तिधाम परिसर में स्थित मंदिर में रहने वाले महंत कृष्णा चौधरी की हत्या में जीवन यादव सहित दो को नामजद किया गया है. परिजनों ने तीन माह पूर्व हुए जमीन संबंधी विवाद को हत्या का कारण बताया है. उनका आरोप है कि जमीन विवाद से खार खाये जीवन यादव ने विजय साह व अन्य साथियों के साथ मिल घटना को अंजाम दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जीवन व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि शनिवार की देर रात कंधवारा मुक्तिधाम स्थित मंदिर के महंथ कृष्णा चौधरी उर्फ कृष्णा बाबा की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. अपने आवेदन में मृत महंत के ममेरे भाई राजू यादव ने कहा कि तीन माह पहले इसी जमीन को ले कंधवारा निवासी जीवन यादव से महंत की कहासुनी हुई थी. महंत ने जमीन हड़पने के मंसूबे पर पानी फेर दिया था. इससे जीवन उनसे खार खाये हुए थे.
ममेरे भाई का आरोप था कि जीवन अपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके उपर हत्या, फिरौती व आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. उसी ने मेरे भाई को अपने साथियों के संग मिल मौत के घाट उतारा है. ममेरे भाई के आवेदन पर पुलिस ने कंधवारा निवासी जीवन यादव व विजय साह सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.