19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेड नहीं होने से यात्री परेशान

महाराजगंज : शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर शेड नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालात तब और बदतर हो जाते हैं, जब मौसम अनुकूल नहीं रहता है. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से पटना सहित अन्य स्थानों के लिए गाड़ियों का परिचालन होता है, जहां से हजारों की […]

महाराजगंज : शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर शेड नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालात तब और बदतर हो जाते हैं, जब मौसम अनुकूल नहीं रहता है. शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से पटना सहित अन्य स्थानों के लिए गाड़ियों का परिचालन होता है, जहां से हजारों की संख्या में प्रतिदिन यात्री अपने सफर की शुरुआत करते हैं. शेड के अलावा दूसरी परेशानी प्रमुख स्थानों पर शौचालय व यूरिनल का भी नहीं होना है.

इससे गाड़ियों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को इमरजेंसी होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस समस्याओं के बारे में स्थानीय पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है.

महाराजगंज के सभी चौराहों पर शौचालय बनाने की मांग बैठकों में उठायी जाती रही है. निर्माण करने का आश्वासन मिलता है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हो पाता है.
प्रो राघवेंद्र सिंह
महाराजगंज से कई बार मैंने यात्रा की है. राजेंद्र चौक, कलेक्ट्री पोखरा, रामलखन चौक, मौनिया बाबा चौक पर न शौचालय है न यात्री शेड. इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है.
भीम कुमार
पूर्व के प्रतिनिधियों को यात्री सुविधा का ध्यान रखना चाहिए था. अभी महाराजगंज में नगर पंचायत चुनाव है. अाचार संहिता लागू है. इसमें कुछ कहना उचित नहीं होगा.
हेमनारायण साह, विधायक, महाराजगंज
नगर पर्षद चुनाव समाप्त होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जायेगा.
मंजीत कुमार, एसडीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें