सीवान के मैरवा में गैंगवार, शव के पास से कट्टा व कारतूस बरामद
Advertisement
युवक को ओवरब्रिज से फेंका, मौत
सीवान के मैरवा में गैंगवार, शव के पास से कट्टा व कारतूस बरामद मैरवा : गैंगवार में अपराधियों ने एक युवक को ओवरब्रिज से नीचे फेंक कर मार डाला. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के नीचे से मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. सूचना पर पहुंची पुलिस काफी खोजबीन के बाद […]
मैरवा : गैंगवार में अपराधियों ने एक युवक को ओवरब्रिज से नीचे फेंक कर मार डाला. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के नीचे से मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. सूचना पर पहुंची पुलिस काफी खोजबीन के बाद भी शव की पहचान नहीं कर सकी है. शव मिलने की खबर लगते ही आस के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार और थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से 315 बोर के एक कट्टा व आठ एमएम का एक कारतूस बरामद किया है. मृत युवक के दोनों घुटने टूटे हुए थे. घटनास्थल पर खून के छींटे थे. पुलिस ने बताया कि मामला गैंगवार का लगता है. युवक को पीटने के बाद हत्या की नीयत से उसे ओवरब्रिज से फेंक दिया गया है. पुलिस की मानें, तो नीचे गिरने
युवक को ओवरब्रिज से फेंका…
के बाद युवक ने उठने का भी प्रयास किया है, लेकिन घटना को अंजाम देनेवाले लोगों ने ओवरब्रिज से नीचे आकर उसका मुंह बांध कर गला दबा दिया होगा. शव बरामदगी के समय युवक का मुंह कपड़े से बंधा था. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि मृतक के पाॅकेट से मिले एक मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं आसपास के सभी थाने को भी मामले की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसे गैंगवार की घटना मान रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement