महाराजगंज : विद्युत विभाग बिजली के बकायेदारो पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिदिन कनेक्शन काट रहा है. शनिवार को कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में सिहौता मौनिया बाबा मौनिया बाबा मोहल्ले के ओमप्रकाश महतो पर 6 हजार 165 रुपये , राजू महतो पर 5 हजार 164 रुपये, मुनेश्वर महतो पर 5099 रुपये,
चुनीलाल महतो पर 6164 रुपये, छठू महतो पर 6164 रुपये, छोटेलाल महतो पर 6164 रुपये, वहीं राजेंद्र चौक मोहन बाजार मुहल्ले के सुमन कुमार पर 10 हजार 647 रुपये , सुनीता देवी पर 36 हजार 341 रुपये, अजय कुमार शुक्ला पर 14 हजार 645 रुपये , कृष्णा प्रसाद पर 7566 रुपये तथा गीता कुमारी पर 19 हजार 963 रुपये बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया. जेइ के साथ राकेश कुमार, राजदेव राम, रवींद्र कुमार, दिलीप कुमार आदि थे.